
नशीले पदार्थो के साथ पांच नाइजीरियन गिरफ्तार
- by Times Today News
- Oct 20, 2018
- 43 views
मुंबई, /
एंटी-नारकोटिक्स
सेल ने पांच नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 2,10,000
रुपये का 42 ग्राम कोकीन, 20,000 रुपये कीमत का 10 ग्राम मेफेड्रोन, 28,000 रुपये कीमत का 4 ग्राम एमडीएमए जब्त किया है। गौरतलब है कि
अभी पिछले दिनों भी मुंबई के अंधेरी वेस्ट से पुलिस ने जॉन केनेडी नाम के एक
नाइजीरियन युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस ने 125 ग्राम
कोकीन बरामद की थी। उससे पहले घाटकोपर
यूनिट ने घाटकोपर-मानखुर्द लिंक रोड पर भी 43 वर्षीय नाइजीरियन शख्स मन्झार
को गिरफ्तार किया गया था । इसके पास से पुलिस को करीब 9 लाख
रूपये की हीरोइन बरामद हुई थी। शेख नामका यह युवक गोवंडी में रहता था।
रिपोर्टर