
PM को मारने की थी माओवादियों की साजिश, पुणे की पुलिस ने आरोप-पत्र दायर किया
- by Times Today News
- Nov 16, 2018
- 153 views
मुंबई। पुणे की पुलिस ने यलगार परिषद मामले में गुरुवार को दायर आरोप-पत्र में
दावा किया है कि कुछ माओवादी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की
साजिश रची थी। साथ ही वह देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए हथियार हासिल करने की भी
कोशिश कर रहे थे। यलगार परिषद मामले की जांच कर रही पुणे पुलिस ने इसी वर्ष जून
में गिरफ्तार पांच माओवादियों सहित कुल दस आरोपितों के विरुद्ध 5160 पन्नों का आरोप-पत्र
दायर किया। इन सभी पर प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की
आर्थिक मदद से कोरेगांव-भीमा में यलगार परिषद का आयोजन कराने का आरोप है, जिसके बाद महाराष्ट्र
में हिंसा भड़क उठी थी।
क्या हैं आरोप
रोना विल्सन और भगोड़े किशन दा समेत कई माओवादी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करने की साजिश रच रहे थे। वे देश में गृह युद्ध के हालात भड़काने के लिए हथियारों का जखीरा हासिल करने की भी फिराक में थे। भाकपा (माओवादी) देश में लोकतंत्र को उखाड़ फेंकने की दिशा में लगातार काम कर रही थी। पिछले साल दिसंबर में हुई यलगार परिषद में माओवादियों की अनुसूचित जाति के लोगों को लामबंद कर भड़काने की साजिश थी।
आरोप-पत्र में ये नाम
रिपोर्टर