
लालू प्रसाद यादव से मिलने के बाद शरद यादव बोले- 2019 लोकसभा चुनाव में BJP का सफाया करे देंगे
- by Times Today News
- Dec 08, 2018
- 59 views
लोकतांत्रिक जनता दल के संरक्षक
पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव ने शनिवार को झारखंड के रिम्स अस्पताल में भर्ती
आरजेडी नेता लालू प्रसाद से मुलाकात की. लालू से मिलने के बाद उन्होंने बताया कि
बीजेपी के खिलाफ देशवासियों में गुस्सा है. देश के हित के लिए हम सारी पार्टी एक
होकर 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी का सफाया कर देंगे. लालू और शरद की मुलाकात के
बाद कयासों के बाजार गर्म है. बिहार के राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा जोरों से
शुरू हो गई है कि सीटों के बंटवारे को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच बात हुई होगी.
उल्लेखनीय है कि12 नवंबर को शरद और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र
कुशवाहा की मुलाकात हुई थी. दिल्ली में इस मुलाकात के बाद बिहार का सियासी पारा
गर्म हो गया था. चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू यादव का इलाज रिम्स में चल रहा
है. लालू से मिलने के लिए लगभग हर हफ्ते कोई न कोई बड़ा नेता उनसे मिलने पहुंचता
है.उधर, शरद ने कहा था कि नीतीश कुमार ने सूबे के 11 करोड़ मतदाताओं की भावनाओं को कुचलकर बीजेपी के साथ अनैतिक सरकार बनाई है.
जनभावनाओं का खिलवाड़ करते हुए बीजेपी के नेता मंत्री बने घूमते फिर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद से समझौते के लिए नीतीश कुमार 25 बार उनके पास गए थे. मेरे कहने से नीतीश को महागठबंधन में शामिल किया गया
था. लेकिन, एक वर्ष बाद ही वे अपने रंग में आने लगे.
रिपोर्टर